Viral Video: बिहार में बीच सड़क पर पुलिस वैन का खत्म हुआ पेट्रोल, पेशी के लिए कोर्ट जा रहे कैदियों को लगाना पड़ा धक्का
(Photo Credits Twitter)

बिहार के भागलपुर पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. दरअसल भागलपुर पुलिस एक वैन में कुछ कैदियों को पेशी के लिए कोर्ट लेकर जा रही है. लेकिन बीच सड़क पर ही वैन का पेट्रोल ख़त्म हो गया. जिसके बाद कैदियों को धक्का लगाना पड़ा. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. सफ़ेद कलर की स्कार्पियो है. वैन से पेट्रोल ख़त्म होने के बाद कैदी धक्का लगा रहे हैं. वहीं वीडियो वायरल होने पर सफाई में वाहन चालक सावन कुमार ने कहा कि "गाड़ी में तेल खत्म हो गया कैदी को लेकर जा रहे थे. गाड़ी को धक्का नहीं दिया गया है

Video: