Delhi Police Mock Drill: बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट, सुरक्षा की तैयारियों को लेकर PVR प्लाजा के बाहर की मॉक ड्रिल, देखें वीडियो

देश की राजधानी दिल्ली में समय समय पर पुलिस सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल करती रहती है. लेकिन दो दिन पहले शुक्रवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में कैफे में हुए धमाके के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. सुरक्षा की तैयारियों को लेकर शनिवार सुबह- सुबह कनॉट प्लेस के पीवीआर प्लाजा के बाहर मॉक ड्रिल की

Delhi Mock Drills-ANI

Delhi Police Mock Drill: देश की राजधानी दिल्ली में समय समय पर पुलिस सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल करती रहती है. लेकिन दो दिन पहले शुक्रवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में कैफे में हुए धमाके के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. सुरक्षा की तैयारियों को लेकर शनिवार सुबह- सुबह कनॉट प्लेस के पीवीआर प्लाजा के बाहर मॉक ड्रिल की, जिसमें एक लावारिस बैग रखा गया. मॉक ड्रिल में  दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम, बम निरोधक दस्ता और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद बैग की तलाशी ली गई.

मॉक ड्रिल को लेकर दिल्ली पुलिस में उपायुक्त, देवेश कुमार महला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "हम नियमित रूप से दिल्ली में महत्वपूर्ण स्थानों पर मॉक ड्रिल करते रहते हैं. क्योंकि देश की राजधानी दिल्ली होने की वजह से सेंसिटिव बना रहा है. वैसे सामने लोकसभा का चुनाव है. इस सारी चीजों को देखते PVR प्लाजा में मॉक ड्रिल किया गया. यह भी पढ़े: Bengaluru Cafe Blast Update: बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट मामले में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, संदिग्ध CCTV में कैद, देखें वीडियो

Video:

बता दें कि बैंगलुरू कैफे में ब्लास्ट में बाद दिल्ली पुलिस जहां  सुरक्षा की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल कर रही है.  वहीं पूरे दिल्ली में भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई. पुलिस को हिदायत दी गई है कि आने जाने वाले सभी लोगों पर पैनी नजर रखी जाये. शक होने पर उनकी तलाशी लेने के साथ ही पूछताछ की गए.

Share Now

\