VIDEO: बच्चियों को बंधक बनाने वाले स्कूल पहुंचकर CM केजरीवाल ने ली प्रिंसिपल की क्लास
Photo: ANI

नई दिल्ली : पुरानी दिल्ली में राबिया पब्लिक स्कूल में समय पर फीस जमा नहीं करने वाले कुछ बच्चों को स्कूल में पांच घंटे तक बंधक बना कर रखने का मामला सामने आते ही दिल्ली सरकार हरकत में आ गई. दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने बुधवार को शिक्षा सचिव को मामले में रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. बता दें मंगलवार रात को दिल्ली से फीस जमा नहीं होने पर स्कूल प्रशासन द्वारा 4-5 साल के बच्चों को कथित रूप से कैद करने की खबर सामने आई थी. इसके बाद स्कूल की प्रधानाध्यापिका फरहा दीबा खान सहित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ.

इस मामले को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी काफी गंभीरता से लिया और स्कूल की प्रिंसिपल को डांट लगाई. केजरीवाल ने उन्हें यह भी कहा कि आगे से बच्चों के साथ ऐसा व्यव्हार नहीं होना चाहिए.

बता दें कि स्कूल पर आरोप है कि सोमवार को जब बच्चियां स्कूल पहुंची तो स्कूल प्रशासन ने फीस ना जमा करने की बात कहकर लगभग 40 से 50 छोटी बच्चियों को स्कूल के बेसमेंट में बंधक बना लिया.