ट्रैफिक पुलिस ने महिला को भेजी गंदी फिल्म, डिपार्टमेंट ने किया ये
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के वेल्लोर (Vellore) शहर में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा कथित तौर पर एक महिला को अश्लील तस्वीरें (Obscene Pictures) और पॉर्न वीडियो (Porn Videos) भेजे जाने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एक महिला के मोबाइल (Mobile) पर अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेजे जाने के मामले में एक ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर (Traffic Sub-Inspector) को सस्पेंड किया गया है. पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर को महिला का मोबाइल नंबर गाड़ियों की चेकिंग (Checking Vehicles) के दौरान मिला था.

पुलिस ने कहा कि मोबाइल फोन पर पॉर्न वीडियो भेजे जाने से परेशान महिला ने 25 अक्टूबर को ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर Rajamanickam से मिलकर उसके खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी. ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर और महिला के बीच जोरदार बहस हुई और फिर पुलिस अधिकारी ने माफी मांग ली. यह भी पढ़ें- शर्ट का बटन खोल और चप्पल पहनकर चला रहा था कार, ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान.

इस घटना का रिकॉर्ड किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उधर, डीएसपी बालाकृष्णन ने कहा कि महिला द्वारा की गई शिकायत की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर ने वास्तव में गंदी तस्वीरें भेजी थी. फिलहाल उसे सस्पेंड कर दिया गया है.