Vasai Stepmother Murder Case:  मुंबई से सटे वसई में ऑनलाइन गेमिंग के पैसे के लिए युवक ने की सौतेली मां की हत्या, पिता और चाचा ने अपराध छुपाने में की मदद
Representational Image | Pixabay

मुंबई से सटे वसई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी सौतेली मां की हत्या केवल इसलिए कर दी क्योंकि उसने उसे ऑनलाइन गेमिंग के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था. हत्या के बाद, आरोपी के पिता और चाचा ने अपराध को छुपाने में मदद की, जबकि एक डॉक्टर ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया. हत्या मामले में राज खुलने के बाद पुलिस ने बाद में महिला के शव को कब्रिस्तान से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में जूट गई है.

मृतक महिला पेशे से थी वकील

जानकारी के अनुसार पेश से वकील 61 वर्षीय पीड़िता, अर्शिया खुसरू, बॉम्बे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करती थीं. लेकिन पैसों के लिए उसकी  32 वर्षीय सौतेले बेटे इमरान अमीर खुसरू ने हत्या कर दी . पुलिस के अनुसार, यह घटना 26 जुलाई को हुई, जब इमरान ने अर्शिया के घर जाकर ऑनलाइन गेम के लिए 1.8 लाख रुपये की मांग की. जब उसें नहीं दिया तो उसने उसे धक्का दे दिया. जिससे उसका  सिर रसोई के वॉशबेसिन के पास दीवार के नुकीले कोने से टकरा गया.  जिसे वह गंभरी रूप से जख्मी हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.  यह भी पढ़े: UP Shocker: सौतेली मां ने सात साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या की, गिरफ्तार

संदिग्ध मृत्यु की सूचना जब पुलिस को मिली तो जांच शुरू की , शुरुआत में अमीर ने दावा किया था कि अर्शिया फिसलकर गिर गई. जिससे उसका सिर फर्श पर टकरा गया और उसकी मौत हो गई.  लेकिन शक के आधार पर पुलिस ने जब  सौतेले बेटे इमरान अमीर खुसरू से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया.

 

पुलिस ने कब्रिस्तान से अर्शिया के शव को निकालवाया

सोमवार शाम को पुलिस ने वसई के कोलीवाड़ा में मुस्लिम कब्रिस्तान से अर्शिया के शव को निकाला और आगे की जांच के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया.  वहीं मामले में  पुलिस ने इमरान खुसरू और उसके पिता अमीर खुसरू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सलीम खुसरू और डॉ. आरआर गर्ग को हिरासत में लिया गया है.