काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट का बड़ा फैसला, गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर लगाई रोक, अब ऐसे कर सकेंगे जलाभिषेक

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के आने जाने पर रोक लगा दी गई है

वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर (Photo Credits:

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi vishwanath Temple) के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के आने जाने पर रोक लगा दी गई है. आगे से सभी श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह के दरवाजे से ही जलाभिषेक कर सकेंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह (Vishal Singh) ने कहा कि विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने यहां मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर स्थायी रोक लगा दी है. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सावन महीने में अस्थायी तौर की गई इस बार की व्यवस्था को स्थायी कर दिया गया है.

उन्होंने कहा, "मंदिर के गर्भगृह के दरवाजे से ही जलाभिषेक की व्यवस्था की गई थी। इससे पूरे सावन भर काफी अच्छे परिणाम देखने को मिले. सभी श्रद्धालुओं ने बिना किसी परेशानी के आसानी से जलाभिषेक किया. वहीं, प्रशासन को भी भीड़ से ज्यादा परेशानी नहीं हुई. विशाल सिंह ने बताया कि ऐसी ही व्यवस्था झारखंड के देवघर में स्थित बैजनाथ धाम में भी की गई है. इसीलिए अब मंदिर प्रशासन ने तय किया है कि इस अस्थायी व्यवस्था को स्थायी किया जाए. अब श्रद्घालुओं का गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. यह भी पढ़े: काशी विश्वनाथ, जहां साक्षात बसते हैं ‘देवो के देव महादेव’

सिंह ने कहा, "मंदिर में गर्भगृह के चार द्वार हैं। श्रद्धालुओं प्रवेश करने और बाहर जाने के लिए दो द्वारा का ही इस्तेमाल करते है। भीड़ बढ़ने पर दबाव काफी हो जाता है। वहीं चारों द्वार पर अर्घा लगाकर सीधे जलाभिषेक की व्यवस्था होने से सभी का आराम रहेगा। यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए लिया गया है.

Share Now

\