UP: वाराणसी में दिनदहाड़े एनकाउंटर, STF ने 2 लाख के इनामी बदमाश सोनू सिंह को किया ढेर

वाराणसी में 2 लाख के इनामी मनीष सिंह सोनू को UP STF ने मार गिराया. यूपी में बीजेपी सरकार की वापसी के बाद यूपी पुलिस का यह पहला एनकाउंटर है, जिसमें बदमाश ढेर हुआ है.

(Photo Credit : Twitter)

वाराणसी: यूपी में योगी 2.0 की शुरुआत आधिकारिक रूप से 25 मार्च से होगी, लेकिन इससे पहले ही अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम शुरू हो गया है. सोमवार को वाराणसी में दिनदहाड़े 2 लाख के इनामी मनीष सिंह सोनू (Manish Singh Sonu) को UP STF ने मार गिराया (Encounter in Varanasi). यूपी में बीजेपी सरकार की वापसी के बाद यूपी पुलिस (UP Police) का यह पहला एनकाउंटर है, जिसमें बदमाश ढेर हुआ है. UP: वीडियो में PM मोदी और CM योगी के खिलाफ अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल, दो लोगों पर केस दर्ज

2 लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह सोनू को वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र में एनकाउंटर (Encounter in Lohta) के दौरान UP STF ने  मार गिराया. एनडी तिवारी हत्याकांड समेत कपसेठी में 10 लाख की रंगदारी समेत कई अन्य मामलों में मनीष सिंह सोनू वांछित था. मनीष सिंह पर  जौनपुर, गाजीपुर, वाराणसी और चंदौली में दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

सोमवार दोपहर वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के बनकट रेलवे क्रासिंग के पास मनीष सिंह के होने की खबर मिली, जिसके बाद यूपी एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी की. मनीष सिंह सोनू ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वो घायल हो गया. अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं मनीष का एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा.  मनीष के पास से  38 बोर की एक पिस्टल, 9 एमएम की कार्बाइन और 20 से कारतूस बरामद किए गए हैं.

बीते दिनों मनीष सिंह सोनू पर पुलिस ने इनामी राशि बढ़ाते हुए 2 लाख कर दी थी. वह कई महीनों से फरार चल रहा था. मनीष ने 28 अगस्त 2020 को चौकाघाट में दिनदहाड़े कैंट थाने के हिस्ट्रीशीटर अभिषेक सिंह प्रिंस सहित दो लोगों की हत्या कर दी थी. इससे पहले मनीष आजमगढ़ में एक सराफा कारोबारी से लूट और हत्या के मामले में वांछित था.

Share Now

\