UP: वीडियो में PM मोदी और CM योगी के खिलाफ अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल, दो लोगों पर केस दर्ज
इटावा पुलिस (Photo Credit : Twitter)

इटावा, 21 मार्च: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी (Objectionable Remarks) वाला वीडियो बनाने के आरोप में इटावा पुलिस (Etawah Police) ने एक पत्रकार समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. रविवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. चौबिया थाने में दोनों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के दौरान पुलिस ने उस व्यक्ति की पहचान की जिसने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था. UP: महिलाओं को आटा-चक्की खोलने में मदद करेगी योगी सरकार

चौबिया थाना प्रभारी (एसएचओ) अंकुश कुमार राघव ने कहा कि चौबिया थाना क्षेत्र के भदमई गांव निवासी अंकुश यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में, यादव प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए पाए गए थे. एसएचओ ने कहा कि अंकुश यादव और वीडियो में यादव से सवाल पूछने वाले अज्ञात पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने कहा कि हम पत्रकार की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. एसएचओ ने कहा कि वीडियो में अज्ञात पत्रकार द्वारा अंकुश यादव को बार-बार उकसाया गया. अंकुश और अज्ञात पत्रकार के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जिस युवक  की ओर से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है वह बेराजगार है. विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आने के बाद अपना दर्द बयान करते हुए उसने वीडियो में कहा कि अब नौकरी की उम्मीद खत्म हो गई है, इसलिए गुजरात नौकरी करने के लिए जा रहा है. इसी बीच कोई टीवी पत्रकार अंकुश से बेरोजगारी से जुड़े हुए सवाल करके उसका पक्ष लेता है, जिसमें वह युवक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करता हुआ दिखाई देता है.