UP: वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, लिखा- 2006 से भी बड़ा ब्लास्ट करेंगे, प्रशासन हुआ अलर्ट
धमकी के बाद सरकार हुई सतर्क (फोटो क्रेडिट: Facebook/ Pti )

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में स्थित प्रसिद्ध भगवान बजरंगबली की संकट मोचन मंदिर (Sankat Mochan Mandir ) को धमाके से उड़ाने की धमकी मिली है. आज तक की खबर के मुताबिक मंदिर को उड़ाने (bomb blast) के लिए यह धमकी एक चिट्ठी के द्वारा दी गई है. जिसके बाद पूरे राज में हड़कंप मच गया है. इस चिट्ठी में 2006 में हुए धमाके का भी जिक्र किया गया है और उससे भी बड़ा धमाका करने की धमकी दी गई है. वहीं इस घटना के बाद प्रशासन जांच में जुट गई है. धमकी देने वाले ने कहा है कि इसे हल्के में न लिया जाए.

बता दें संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभरनाथ मिश्र (Mahant Vishambhar Nath Mishra)

को सोमवार की रात एक धमकी भरी चिट्ठी मिली थी. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से मंदिर के आसपास की सुरक्षा को और भी पुख्ता कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:- राम मंदिर विवाद: आतंकी अजहर की धमकी के बाद, योगी का पलटवार, कहा- तुम्हारे मालिक भी नहीं बचा पाएंगे

2006 बम ब्लास्ट

बता दें कि इससे पहले भी संकट मोचन मंदिर पर हमला हो चूका है. 7 मार्च 2006 को हुए धमाके पहला धमाका करीब शाम के 6.30 बजे संकटमोचन मंदिर में हुआ था. धमाका उस वक्त हुआ था जब संध्या आरती का कार्यक्रम चल रहा था और काफी भीड़ थी. इस घटना में 7 लोगों की मौत हो गई थी.

मसूद अजहर दे चूका है धमकी 

बता दें कि कुछ दिनों पहले मसूद अजहर ने बाबरी मस्जिद को लेकर एक ऑडियो टेप जारी किया था, जिसमें वो भारत को धमकी दे रहा है. उसने कहा कि अगर अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) बना उसके लड़के दिल्ली से लेकर काबुल तक बैठे हैं और अपनी जान देने को तैयार हैं. अगर ऐसा कुछ होता है तो तबाही मचा देंगे. भारत को धमकी देते हुए मसूद अजहर ने बाबरी मस्जिद (babari masjid) को लेकर 9 मिनट का ऑडियो जारी किया था.