IIT BHU की छात्रा के साथ छेड़छाड़, लड़की को किया जबरन किस, फिर निवस्त्र कर बनाई VIDEO, छात्रों का प्रदर्शन जारी
(Photo : X)

यूपी: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) की एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है. छात्रा किसी काम से  रात में कैंपस में निकली. आरोप है कि बाइक सवार 3 लोगों ने लड़की को पकड़ लिया. उन्होंने पहले लड़की को किस किया, फिर उसके सारे कपड़े उतारकर उसकी वीडियो बनाई. इसके बाद लड़की का फोन नंबर लिया और 20 मिनट तक बंधक बनाने के बाद उसे छोड़ दिया. मामले को लेकर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. BHU में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

छात्रा अपने एक साथी के साथ कैंपस के अंदर ही एक स्थान से दूसरे स्थान की तरफ जा रही थी, तभी कृषि संस्थान के पास कुछ बाहरी युवकों ने उनको घेर लिया. छात्र-छात्रा को अलग करके छात्रा के साथ जमकर बदतमीजी और छेड़खानी की. मनचलों ने छात्रा के कपड़े भी उतरवा दिए और मारपीट करके उसका मोबाइल छीन लिया. फिर उसकी अश्लील तस्वीरें भी खींचीं. सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों छात्रा का मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. IIT Student Suicide: आईआईटी के छात्र ने पूर्वी दिल्ली में अपने घर में की आत्महत्या

2000 से ज्यादा छात्रों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए कैंपस में प्रोटेस्ट शुरू कर दिया है. छात्रों ने कहा कि आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो.

धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सतर्कता बरतते हुए बीएचयू प्रशासन ने हॉस्टलों का वाईफाई बंद कर दिया है. फिलहाल वाराणसी के लंका थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इससे पहले भी बीएचयू परिसर में छात्राओें से छेड़खानी की घटनाएं होती रही हैं. इसके खिलाफ लंबा आंदोलन भी चला है। इसके बाद भी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं हो सकी है.