Vaishno Devi Online Yatra Registration: वैष्णो देवी यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर की बुकिंग 26 अगस्त से होगी शुरू

कोरोना महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के कारण पहले वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है. लेकिन भक्तों के श्रद्धा को देखते हुए कुछ शर्तों के साथ 16 अगस्त से मंदिर को फिर से श्रद्धुलओं के लिए कुछ शर्तों के साथ खोला गया है. नियम के तहत बताया गया है कि कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट के बिना किसी को भी मंदिर में जाने कि इजाजत नहीं होगी. वहीं वैष्णो देवी यात्रा को लेकर संस्थान की तरफ से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलिकॉप्टर बुकिंग को लेकर शुरू कर दी है.

माता वैष्णो देवी (Photo Credit- Wikimedia Commons)

कोरोना महामारी और देश में घोषित देशव्यापी लॉकडाउन के कारण वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई थी. लेकिन लोगों की श्रद्धा को देखते हुए कुछ शर्तों के साथ 16 अगस्त से मंदिर को फिर से श्रद्धुलओं के लिए खोला गया. जिसके बाद भक्त वैष्णो देवी का दर्शन कर रहे हैं. लेकिन मंदिर में उन्ही भक्तों को अनुमति दी जा रही है. जिनके पास कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट है. वैष्णो देवी का लोग आसानी से दर्शन कर सके माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (Mata Vaishno Devi Shrine Board) की तरफ से सोमवार को फैसला लेते हुए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर बुकिंग शुरू करने को लेकर फैसला लिया गया है.

बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार जांगिड़ (Ramesh Kumar Jangid) ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि वैष्णो देवी ऑनलाइन यात्रा रजिस्ट्रेशन और हेलीकॉप्टर की बुकिंग 26 अगस्त से 5 सितंबर 2020 तक उपलब्ध है. ऐसे में वैष्णो देवी के यात्रा के लिए भक्त ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइ maavaishnodevi.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बोर्ड ने ये भी कहा कि जम्मू और कश्मीर के बाहर से आने वाले  तीर्थयात्रियों को 'वैध कोरोना वायरस की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट' लानी होगी. इसके अलावा ये नेगेटिव रिपोर्ट यहां आने से 48 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए. अन्यथा उन्हें दर्शन के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी. यह भी पढ़े: Vaishno Devi Yatra Resumes: पांच महीनों बाद आज से शुरू हुई माता वैष्णो देवी की यात्रा, प्रतिदिन 2000 श्रद्धालु ही कर पाएंगे दर्शन- यहां चेक करें गाइडलाइंस

वैष्णो देवी यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 26 अगस्त से:

श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने कहा कि बोर्ड की तरफ से पहले हे फैसला लिया गया था कि जम्मू-कश्मीर के बाहर के तीर्थयात्रियों को वैध कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के बिना अनुमति नहीं दी जाएगी.  वहीं स्थानीय तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा शुरू करने की अनुमति देने से पहले कटरा बेस कैंप में रेपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव होगी उसे मंदिर में दर्शन के लिए अनुमति दी जायेगी. बता दें कि मंदिर में दर्शन के लिए प्रति दिन केवल दो हजार लोगों को ही जाने की अनुमति है. हालांकि 16 अगस्त से वैष्णो देवी मंदिर खोले जाने के बाद हर दिन कितने श्रद्धुलओं  दर्शन कर रहे हैं बोर्ड की तरफ से अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Share Now

\