वैष्‍णो देवी कटरा में दो संदिग्ध आतंकी देखे जाने के बाद हाई अलर्ट जारी, सर्च ऑपरेशन शुरू
वैष्णो देवी (Photo Credits: PTI/File)

जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) के कटरा वैष्णो देवी (Vaishno Devi) में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट (High Alert) जारी कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरा (Katra) वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन के पास दो सदिंग्ध लोगों के देखे जाने के बाद ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया जा रहा है. ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन में स्‍थानीय पुलिस के साथ ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) भी जुटी हुई है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर में पिछले साल आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या करीब  85 लाख थी, जो कि पिछले पांच साल में सबसे अधिक है. इससे पहले साल 2017 में 81.78 लाख श्रद्धालुओं ने वैष्णो देवी मंदिर आकर दर्शन किया था. यह भी पढ़ें- वैष्णो देवी और भैरोनाथ मंदिर के बीच पैसेंजर रोपवे शुरू, अब तीन घंटे का सफर सिर्फ 5 मिनट में होगा पूरा

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कुछ दिनों पहले माता वैष्णो देवी मंदिर आने वाले तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए एक नए भवन की आधारशिला रखी थी. नया भवन पांच मंजिला होगा और यह भूकंप रोधी भी होगा.