वैष्णो देवी और भैरोनाथ मंदिर के बीच पैसेंजर रोपवे शुरू, अब तीन घंटे का सफर सिर्फ 5 मिनट में होगा पूरा
वैष्णो देवी मंदिर से भैरोनाथ मंदिर तक जाने के लिए पैसेंजर रोपवे शुरू (Photo Credits: ANI)

वैष्णो देवी (Vaishno Devi) मंदिर का दर्शन जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब श्रद्धालु वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन के बाद कठिन रास्त तय किए बिना आसानी से भैरोनाथ मंदिर (Bhairon Nath Temple) के दर्शन कर सकते हैं. जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने सोमवार को वैष्णो देवी मंदिर और भैरों मंदिर के बीच भैरों घाटी पैसेंजर रोपवे का उद्घाटन किया. इसके उद्घाटन के बाद अब भैरोनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु रोपवे यानी केबल कार से जा सकेंगे. इस योजना को पूरा करने में चार साल का समय लगा है और इसमें 75 करोड़ का खर्च आया है.

बताया जा रहा है कि इस रोपवे सेवा (Rope way Service) की शुरुआत होने से भक्तों की संख्या में इजाफा होगा. बता दें कि वैष्णो देवी मंदिर से भैरोनाथ मंदिर के बीच पैसेंजर रोपवे का ट्रायल शुक्रवार को किया गया था, जिसके बाद माना जा रहा था कि क्रिसमस से आम भक्त भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. हालांकि क्रिसमस से एक दिन पहले ही इस सेवा का उद्घाटन किया गया है. यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता राज बब्बर का बीजेपी पर हमला, कहा- हनुमान जी को छेड़ा तो उनकी पूंछ के वार से 3 प्रदेश में हारी, अब लंका में लगेगी आग

गौरतलब है कि अगर आप वैष्णो देवी दरबार से भैरोनाथ मंदिर तक रोपवे से यात्रा करते हैं तो आपको इसके लिए महज 100 रुपए खर्च करने होंगे और 4-5 मिनट में भक्त मंदिर तक पहुंच सकेंगे. इसमें एक समय में 42 यात्री जा सकेंगे.