हनुमान जी की जाति को लेकर देश में चल रहे विवाद पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने बीजेपी पर हमला बोला है. बब्बर ने हनुमान जी पर हो रही बयानबाजी को वाहियात बताया. उन्होंने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि देखो ज्यादा मत छेड़ो हनुमान जी को, उनकी पूंछ के वार से तीन प्रदेश तो चले गए हैं, अब तुम्हारी लंका में आग लगने वाली है. बब्बर यहां बीजेपी की तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़) में हुई हार की ओर इशारा कर के बोल रहे थे. बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के समय से ही देश में हनुमान जी पर बयानबाजी पर चल रही है.
Raj Babbar, Uttar Pradesh Congress Chief: BJP walon ko yeh samajh lena chahiye, ki dekho zyada mat chhedo Hanuman ji ko, unki puchh ke vaar se 3 pradesh to chale gaye hain, ab tumhari lanka mein aag lagne wali hai. pic.twitter.com/WxGuCkFefn
— ANI UP (@ANINewsUP) December 24, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान को दलित जाति का बताया था. फिर बीजेपी के चर्चित विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब ने हनुमान जी को मुसलमान बताया था. नवाब ने कहा था कि हनुमान जी हमारे हिसाब से मुसलमान थे. इसीलिए मुसलमानों में जो नाम रखे जाते हैं यानी रहमान, फुरकान, जीशान, अरमान वगैरह जितने भी नाम हैं, ऐसे कम से कम 100 नाम हैं, जो हनुमान जी पर ही मिलेंगे. इसलिए हम समझते हैं कि हनुमान जी मुसलमान थे. यह भी पढ़ें- खरीदा गया 30 साल पुराना चर्च, मंदिर के रूप में होगा बदलाव
वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने हनुमान जी को जाट बताया. चौधरी ने कहा कि जाट प्रभु हनुमान के वंशज हैं. हनुमान जी जाट थे.