नई दिल्ली: उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव दो दिवसीय यात्रा पर भारत आए हुए है. भारत पहुंचने के बाद उन्हें सोमवार सुबह राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उनकी मुलाकत पीएम नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से हुई. गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उन्होंने बात करते हुए कहा कि हर उज्बेक नागरिक के दिल में भारतीयों के लिए खास जगह है. इस खास मौके पर उन्होंने भारत की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि भारत तेजी के साथ विकास कर रहा है और पूरी दुनिया में आत्मविश्वास के साथ अपनी एक अलग साख बना रहा है.
दो दिवसीय भारत दौरे पर आए शावकत मिर्जियोयेव अपनी पत्नी और परिवार के सौ सदस्यीय दल के साथ भारत आए है. अपने इस दौरे के दौरान वे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट भी जाएंगे. इसके बाद पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. उनके साथ मुलाकात खत्म करने के बाद वे हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत करेंगे. उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव ने भारत का एक बार फिर से तारीफ़ करते हुए कहा कि भारत तेजी के साथ विकास कर रहा है. यह भी पढ़े: विवेक तिवारी हत्याकांड: CM योगी से मिलीं कल्पना तिवारी, कहा- ‘सरकार पर भरोसा बढ़ा है’
India has a special place in the heart of each Uzbek. At the moment, India is a rapidly developing nation, India is confidently strengthening its role as global power: Uzbek President Shavkat Mirziyoyev at Rashtrapati Bhavan in Delhi pic.twitter.com/r5IalCBNpv
— ANI (@ANI) October 1, 2018
बता दें कि शावकत मिर्जियोयेव भारत के दो दिवसीय दौरे के लिए रविवार को ही भारत पहुंच गए थे. भारत पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले पूरे देश में प्रेम की मूरत कहे जाने वाले ताजमहल का दीदार करने के बाद वहां पर अपनी पत्नी के साथ फोटो भी खिंचवाया. इस दौरान वे वहां करीब 50 मिनट तक ताज महल में भी अपन समय बिताया. ताज महल घुमाने के दौरान राष्ट्रपति मिर्जियोयेव और आगरा के मेयर नवीन जैन दोनों लोगों ने एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर भी किया. इस दौरान दोनों लोगों के बीच उज्बेकिस्तान के शहर समरकंद और ताजनगरी को सिस्टर सिटी बनाए जाने पर भी बातचीत भी हुई.