Uttarakhand Tunnel Rescue Operation Update: सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने की तैयारी अंतिम चरण में, बाहर आने की जगी उम्मीद
(Photo : X)

Uttarakhand Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड के उत्तरकाशी  में सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों को बचाने की उम्मीद जगी है. क्योंकि रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने उन्हें बचाने को लेकर उनकी तैयारी अंतिम चरण में है. किसी भी समय रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के पास पहुंच सकती है. जिसके बाद सुरंग से एक एक करके मजदूरों को  बाहर निकालने का का शुरू हो जायेगा.  उत्तराखंड CMO के अनुसार खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी में मौजूद हैं

वहीं रेस्क्यू से पहले मौके पर एम्बुलेंस समेत मेडिकल की टीम मौजूद हैं. ताकि सुरंग से निकाले जाने के बाद उन्हें मेडिकल सुविधा दी जा सके. उत्तरकाशी  में सुरंग में फंसे  मजदूरों को निकालने को लेकर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे सिल्कयारा सुरंग स्थल पहुंचे. यह भी पढ़े: Uttarkashi Tunnel Rescue: मजदूरों को बचाने के लिए टनल में घुसी NDRF, बाहर एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात

Tweet:

Video

ताजा जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ के 10 से 12 जवान रस्सी, स्ट्रेचर और ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर टनल के अंदर प्रवेश किये हैं. किसी भी समय अंदर फंसे मजदूरों को एक एक करकरे बाहर आना शुरू कर देंगे.