Uttarkashi: उत्तरकाशी के मोरी में भूस्खलन, मलबा हटाने का काम जारी

उत्तराखंड में मानसून ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. मानसून की पहली ही बारिश से पूरे प्रदेश में हर तरफ तबाही दिखाई दे रही है. पहाड़ से लेकर मैदान तक पानी, भूस्खलन ही दिखाई दे रहा है.

Uttarkashi: उत्तरकाशी के मोरी में भूस्खलन, मलबा हटाने का काम जारी
landslide | File Photo

उत्तरकाशी, 6 जुलाई : उत्तराखंड में मानसून ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. मानसून की पहली ही बारिश से पूरे प्रदेश में हर तरफ तबाही दिखाई दे रही है. पहाड़ से लेकर मैदान तक पानी, भूस्खलन ही दिखाई दे रहा है. पहाड़ों पर हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से प्रदेश की सभी नदियां उफान पर हैं. बद्रीनाथ में अलकनंदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. गंगोत्री में भागीरथी नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है.

वहीं उत्तरकाशी में लगातार हो रही बारिश मुसीबत का सबब बन गई है. बारिश के कारण अब सड़कों पर मलबा आने लगा है. साथ ही भूस्खलन की घटनाएं भी हो रही हैं. मोरी में बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. मोरी तहसील में रात से हो रही भारी बारिश के कारण त्यूनी- पुरोला-नौगांव मोटर मार्ग खरसाडी के पास बंद हो गया है. यह भी पढ़ें : चिराग का लालू यादव पर तंज, कहा- पांच साल यही बताकर कार्यकर्ताओं को उलझाए रखना है

भारी बारिश के कारण खरसाडी में सड़क पर मलबा और बोल्डर आ गए हैं, जिसकी चपेट में आने से कार क्षतिग्रस्त हो गई है और मार्ग बंद हो गया है. लोक निर्माण विभाग पुरोला के अधिकारियों का कहना है कि मार्ग को जल्द ही सुचारू कर दिया जाएगा. सड़कों से मलबा हटाने का काम चल रहा है.

मौसम विभाग ने पहले ही प्रदेश में दो दिन भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसमें कुमाऊं में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट है. कुमाऊं डीएम ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए और मौसम विभाग की चेतावनी के बाद कई जिलों में सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 2 दिनों की छुट्टियां घोषित कर दी है.

मौसम विभाग ने गढ़वाल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों को पहाड़ पर आवागमन न करने की सलाह भी दी गई है. जो लोग नदियों के पास रह रहे हैं, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने की भी सलाह दी गई है. प्रदेश में भारी बारिश के कारण सभी नदियों, बरसाती नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने सभी को सतर्क रहने की अपील की है.


संबंधित खबरें

Uttarkashi: उत्तरकाशी में अनियंत्रित गाड़ी सीधे उफनती नदी में जा गिरी! कार का ड्राईवर छत पर जान बचाने के लिए बैठा, लोगों ने रस्सी के सहारे खींचा बाहर;VIDEO

Heavy Rain in Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, उत्तरकाशी भूस्खलन में दो शव बरामद

Uttarkashi: सिलाई बैंड क्षेत्र में भूस्खलन की खबर से आहत, अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हूं; सीएम धामी

Uttarakhand Helicopter Crash Video: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 यात्रियों की मौत, 2 जख्मी; सीएम धामी ने हादसे पर जताया दुख

\