उत्तराखंड: भारी बारिश का अलर्ट, CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी अधिकारीयों की छुट्टियां रद्द की

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार सूबे के तीन जिले चमोली, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जबकि कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना है. पुरे प्रदेश में रविवार को बादल छाए थे.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: मौसम विभाग के अनुसार भारत के उत्तरी राज्य उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों में भरी बारिश होने की संभावना है. इसी के चलते सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी सरकारी अधिकारीयों की छुट्टी रद्द कर दी है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार सूबे के तीन जिले चमोली, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जबकि कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना है. पुरे प्रदेश में रविवार को बादल छाए थे.

बहरहाल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सभी आला सरकारी अधिकारीयों की छुट्टी रद्द कर दी है और उन्हें अपने इलाकों में रहने के निर्देश दिए है.

बता दें कि साल 2013 में उत्तराखंड में महाप्रलय आया था जिसने पुरे सूबे को झकझोर के रख दिया था. इस प्राकृतिक आपदा में भारी जान-माल का नुकसान हुआ था.

Share Now

\