Uttarakhand: CM धामी बोले- राज्य को अपने कलाकारों पर गर्व, प्रतिभाशाली लोगों को आगे लाने के लिए करेंगे काम

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित लोक संध्या कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को देश व दुनिया में पहुंचाने का कार्य हमारे लोक कलाकार एवं संगीतकारों ने किया है. हमें अपने इन कलाकारों पर गर्व है. यह हमारे प्रदेश की पहचान है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी (File Photo)

देहरादून: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित लोक संध्या कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को देश व दुनिया में पहुंचाने का कार्य हमारे लोक कलाकार एवं संगीतकारों ने किया है. हमें अपने इन कलाकारों पर गर्व है. यह हमारे प्रदेश की पहचान है. सीएम Pushkar Singh Dhami ने 'पब्लिक आई एप' और 'मिशन गौरा शक्ति एप' किया लांच.

उन्होंने कहा कि पवनदीप राजन ने पूरी दुनिया में उत्तराखंड की पहचान बनाई है. यह साधारण से असाधारण की यात्रा का प्रतीक बन गया है. उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में अनुशासन का ध्यान रखना चाहिए. उन्हें यह संस्कार अपने परिवार से मिला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे राज्य में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, हम अपने प्रतिभाशाली लोगों को आगे लाने तथा उनकी प्रतिभा को पहचान दिलाने का हमारा प्रयास है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पवनदीप राजन, कल्पना चौहान, राघव जुयाल के साथ ही अन्य कलाकारों को सम्मानित भी किया. लोक संध्या कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्म दिन की पूर्व संध्या पर अपनी माताजी के पैर छूकर प्रदेश के सर्वांगीण विकास का आशीर्वाद भी प्राप्त किया.

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल, सांसद नरेश बंसल के साथ ही अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Share Now

\