सीएम Pushkar Singh Dhami ने 'पब्लिक आई एप' और 'मिशन गौरा शक्ति एप' किया लांच
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Photo Credits: Twitter)

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस मुख्यालय देहरादून में पुलिस विभाग द्वारा तैयार की गई ‘‘पब्लिक आई एप’’ तथा महिला सुरक्षा हेतु ‘‘ मिशन गौरा शक्ति’’ एप का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ द्वारा पर्यावरण संरक्षण, कोविड जागरूकता, हानिकारक कूड़े के निस्तारण व जोखिम पूर्ण स्थानों के चिन्हीकरण के लिए चलाये जा रहे माउण्ट गंगोत्री-1 पर्वतारोहण अभियान का फ्लैग ऑफ भी किया. इंस्पेक्टर एसडीआरएफ सुश्री अनीता गैरोला के नेतृत्व में 09 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलाया जायेगा. अभियोगों की विवेचना में गुणात्मक सुधार तथा सफल अनावरण हेतु मुख्यमंत्री द्वारा विवेचकों को स्मार्ट एविडेंस टूलकिट टेबलेट प्रदान किये गये.

जल्द बनेगी एंटी ड्रग पालिसी:

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी  ने उत्तराखण्ड पुलिस की समीक्षा बैठक भी ली. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पुलिस में खेल कोटे की भर्ती शुरू की जायेगी. पीएसी के जवानों को बसों की व्यवस्था की जायेगी. उत्तराखण्ड में शीघ्र एंटी ड्रग पॉलिसी बनायी जायेगी. पुलिस विभाग में रिक्त पदों पर जल्द भर्ती की जायेगी. पुलिस विभाग के आरक्षियों के ग्रेड पे के संबंध में  कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया गया है. इसमें जल्द उचित समाधान निकाला जायेगा.

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ‘लत‘ फिल्म का लोकार्पण, बोलें- नशे को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी

अपराधियों को पकड़ने हेतु पुरस्कार राशि बढ़ायी जाएगी:

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2018 को और सख्त बनाया जायेगा. बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड में आने वाले लोगों के सत्यापन की प्रक्रिया को और मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस व्यवस्था किसी भी राज्य की सुरक्षा एवं समृद्धि का एक आवश्यक अंग है. उत्तराखंड पुलिस द्वारा राज्य में अच्छा कार्य किया जा रहा है.

इनामी अपराधियों को पकड़ने हेतु पुरस्कार राशि बढ़ायी जाएगी. कोरोना काल में पुलिस द्वारा मिशन हौंसला के तहत सराहनीय कार्य किया गया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट पुलिस बनाने का जो विजन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का है. उसको पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. उत्तराखण्ड पुलिस को आधुनिक बनाने में जो भी आवश्यकता होगी उसे पूरा करने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि  कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर एवं इंस्पेक्टर को कोविड-19 में उनके द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों एवं सेवाओं 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि जल्द दी जायेगी.

साइबर क्राइम को रोकने के लिये ठोस रणनीति बनाएं:

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए लिए ठोस रणनीति बनाई जाय. यातायात के नियमों, रोड सेफ्टी के प्रति लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाय. ट्रैफिक लाइट एवं सीसीटीवी निगरानी की समुचित व्यवस्था की जाय. कार्यों के प्रति प्रत्येक स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाय. थाना या चौकी स्तर के मामले जिले स्तर पर न आए. जिला स्तर के मामले मुख्यालय स्तर एवं शासन स्तर पर न आये. जिसकी जो जिम्मेदारी है, अपने स्तर पर शीघ्र उसका समाधान करें. महिला सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, नशा मुक्ति एवं साइबर क्राइम जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए विशेष योजनाएं बनाई जाय.

मिशन गौरा शक्ति अभियान:

महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सजग एवं प्रभावी पहल के लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा मिशन गौरा शक्ति अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत छेड़खानी जैसी घटनाओं में प्रभावी कार्यवाही, बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण एवं शिकायत निवारण तंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जायेगा. इसके तहत पीड़िता इमरजेंसी की स्थिति में डायल कर तुरंत पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती है. ऑनलाईन ऑडियो, वीडियो एवं टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकती हैं. आपात स्थिति में 112 पर कॉल कर सकते हैं. अपनी शिकायत पर संबंधित पर हुई कार्रवाई की जानकारी प्राप्त कर सकती है. एप के माध्यम से पुलिस के अन्य ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट पर भी संपर्क कर सकती हैं.

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी की बड़ी सौगात, महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए जारी किए 55.75 करोड़ रूपये

पब्लिक आई एप:

उत्तराखण्ड प्रदेश की जनता अपनी शिकायतों के साथ-साथ आसपास घटित हो रहे आपराधिक या विधि का उल्लंघन करने वाले कृत्यों की फोटो या वीडियो बनाकर पुलिस को भेज सकते हैं। शिकायतकर्ता अपने द्वारा पूर्व में की गई शिकायत व उस पर हुई कार्यवाही की प्रगति के बारे में जान सकते हैं. साइबर क्राइम के बारे में शिकायत दर्ज की जा सकती है. किसी भी प्रकार की ट्रेफिक समस्या या सड़क दुर्घटना के संबंध में फोटो या वीडियो बनाकर कार्यवाही हेतु अपलोड किया जा सकता है. आपात स्थिति में 112 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, सचिव श्री अमित नेगी, श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी एवं पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.