Uttarakhand Tunnel Accident: हादसे के 8 दिन बाद भी टनल में फंसे 41 मजदूर निकाले नहीं जा सके, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी- VIDEO
उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा में 12 नवंबर को घटित सुरंग हादसे को करीब 8 दिन से ज्यादा समय होने जा रहे हैं. लेकिन सुरगा में फंसे 41 मजदूरों को निकालने को लेकर जद्दो जेहद जारी है. लेकिन अभी तक उन्हें निकाला नहीं जा सका है
Uttarakhand Tunnel Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के सिलक्यारा में 12 नवंबर को घटित सुरंग हादसे को करीब 8 दिन से ज्यादा समय होने जा रहे हैं. लेकिन सुरगा में फंसे 41 मजदूरों को निकालने को लेकर जद्दो जेहद जारी है. लेकिन अभी तक उन्हें निकाला नहीं जा सका है. हालांकि हादसे के बाद से ही उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है और मौके वरदाता पर रेस्क्यू की टीम मौजूद है. यह भी पढ़े: Uttarkashi Tunnel Rescue: टनल के बाहर बना मंदिर, अंदर 8 दिन से फंसे है 41 मजदूर, विज्ञान के साथ भगवान का सहारा
दरअसल मंगलवार को जब कुछ मजदूर मलबा हटाने का काम कर रहे थे, तब काम कर रहे मजदूरों पर मलबा गिर गया। इसके बाद मजदूरों के बीच भगदड़ मच गई. भगदड़ में एक मजदूर घायल भी हो गया. घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद मिट्टी हटाने का कार्य कर रहे लोगों और मशीन ऑपरेटरों को चौकन्ना होकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं.
Video:
12 नवंबर दिवाली के दिन हुआ था हादसा:
बता दें कि दिवाली की यानी 12 नवंबर को सुबह करीब 5:30 बजे ये हादसा हुआ. यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सुरंग के सिलक्यारा वाले मुहाने से 230 मीटर अंदर मलबा गिरा. देखते-देखते 30 से 35 मीटर हिस्से में पहले हल्का मलबा गिरा. फिर अचानक भारी मलबा व पत्थर गिरने लग. जिसके चलते सुरंग के अंदर काम कर रहे 41 मजदूर अंदर ही फंस गए.