देहरादून: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, राज्य की आपदा में 64 लोगों की मौत हुई है.अब तक 11 से ज्यादा लोग लापता हैं. नैनीताल, अल्मोड़ा, हल्द्वानी में सड़कें अब बहाल कर दी गई हैं. पावर स्टेशन जल्द ही फिर से शुरू करने किए जाएंगे. गृह मंत्री ने बताया कि राज्य के 80 फीसदी मोबाइल नेटवर्क बहाल कर दिए गए हैं. Uttarakhand: उत्तराखंड में तीन लापता कुली मृत मिले.
गृह मंत्री ने बताया, उत्तराखंड में भारी बारिश से अब तक कोई पर्यटक हताहत नहीं हुआ है. 3500 से अधिक लोगों को बचाया गया. राज्य में एनडीआरएफ की 17 टीमें, एसडीआरएफ की 7 टीमें, पीएसी की 15 कंपनियां, 5000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं.
गृह मंत्री ने लिया जायजा
64 deaths, more than 11 people missing so far. One of the two missing trekking teams located. Roads cleared in Nainital, Almora, Haldwani. Power stations to resume operations soon. Mobile network restored in 80% of the state: Union Home Minister Amit Shah in Uttarakhand pic.twitter.com/Mp3LBfAOYe
— ANI (@ANI) October 21, 2021
इस बीच, सर्वाधिक प्रभावित कुमाऊं क्षेत्र में संपर्क बहाल करने और संवेदनशील इलाकों से लोगों को बाहर निकालने के प्रयासों के बीच राहत एव बचाव कार्य जारी है. बारिश थमने के बाद अब एक बार फिर उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो गई है. हरिद्वार और ऋषिकेश से सार्वजनिक एवं निजी वाहनो से श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए के लिए रवाना हो रहे हैं.
वहीं बद्रीनाथ में अभी भी बादल छाए हुए हैं. यहां सड़क मार्ग अभी भी अवरुद्ध हैं. देवस्थानम बोर्ड के मुताबिक केदारनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री में यात्रा शुरू कर दी गई है. केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा सुचारू हो गई है. गुरुवार को चारों धामों में मौसम ठंडा है लेकिन बारिश नहीं हो रही है.