Uttarakhand Shocker: देहरादून के करनपुर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां के वन विभाग के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र जायसवाल की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी ने अजीब खुलासा किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी बताया कि मृतक बुजुर्ग उससे गलत काम (अप्राकृतिक संबंध) गलत काम करवाते थे. इसलिए मार डाला. हत्या करने को लेकर उसे कोई पस्तावा नहीं है. पुलिस के अनुसार बुजुर्ग ने घटना से एक दिन पहले भी युवक को इसी काम के लिए बुलाया था. कथित रूप से पूरी रात उससे गलत काम कराया. जिससे वह तंग आकर बुजुर्ग की हत्या कर दी.
दरअसल दो अप्रैल को करनपुर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में सुरेंद्र जायसवाल का शव बरामद हुआ था. उनके पास में एक बैग पड़ा था. पता चला कि किसी ने गला घोटकर बुजुर्गकी हत्या की है. पुलिस को पहले वहां मजदूरों पर शक हुआ, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. इस बीच मकान के पास के सीसीटीवी कैमरों में एक युवक जाता दिखा. पुलिस ने हुलिए के आधार पर उसकी तलाश की. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी का नाम राहुल है. यह भी पढ़े: दिल्ली में 92 साल के बुजुर्ग की हत्या, वारदात के बाद नौकर फरार
पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बुजुर्ग सुरेंद्र जायसवाल से उसकी करीब 7 साल पहले मुलाकात वृंदावन के गोवर्धन में हुई थी. उस वक्त जायसवाल वहां घूमने के लिए आए हुए थे. पुलिस के अनुसार, राहुल नशे का आदी था और खर्च के पैसे भी उसके पास नहीं रहते थे. इस पर जायसवाल ने उसे लालच दिया कि वह उनके साथ गलत काम करे. इस तरह कुछ सालों तक चला.
राहुल से गलत काम करवाने के लिए जायसवाल ने 30 मार्च को उसे बुलाया और फिर से गलत काम करवाया. एक अप्रैल की पूरी रात कथित तौर पर बुजुर्ग ने इस तरह की हरकतें की. बुजुर्ग की गलत हरकत से वह तंग आकर बुजुर्ग की गला घोंटकर हत्या करने के बाद घर से कुछ दूर एक बैग में भरकर उसके शव को फेंक दिया.