नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली में एक बुजुर्ग व्यक्ति की उसके आवास पर हत्या कर दी गई. पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग की हत्या का मुख्य संदिग्ध उनका घरेलू नौकर फरार है. पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने कहा, "मृतक के पोते ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मृतक की पहचान चंद्रभान (92) के रूप में हुई है. उनका शव मोलारबंद क्षेत्र में उनके घर से बरामद हुआ."
वहीं आगे पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि "चंद्रभान ग्राउंड फ्लोर पर अपने परिवार के साथ रहता था. यह भी पढ़े: दिल्ली में फैशन डिज़ाइनर और नौकर की हुई हत्या, आरोपी गिरफ्तार
ऐसा लग रहा है कि उनकी गला दबाकर हत्या की गई है." अधिकारी ने कहा, "घरेलू नौकर फरार है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. घर को लूटा भी गया है."