उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के नतीजे घोषित, बीजेपी-34, कांग्रेस-26 और निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली 23 सीटें
(Photo Credits: Getty)

देहरादून: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव की कुल 84 में से 83 सीटों के चुनावी परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. बता दें कि 84 नगर निकायों के मेयर व चेयरमैन के पदों के लिए हुए चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) व निर्दलीय उम्मीदवार मजबूत स्थिति में है. एक ओर जहां इस चुनावी दंगल में बीजेपी ने कुल 34 सीटों पर जीत हासिल की है, तो वहीं कांग्रेस की झोली में 26 सीटें आई हैं, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए 23 सीटों अपनी जीत दर्ज कराई है, वहीं एक सीट पर कब्जा जमाते हुए बीएसपी ने उत्तराखंड में अपना खाता खोला है. हालांकि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और क्षेत्रीय पार्टी 'उक्रांत' को निराशा हाथ लगी है.

चुनावी नतीजों के अनुसार, मेयर के 7 सीटों के घोषित किए गए परिणाम में बीजेपी ने देहरादून, ऋषिकेश, काशीपुर, रुद्रपुर और हल्द्वानी में सात में से कुल पांच सीटों पर जीत का परचम लहराया है, वहीं कोटद्वार और हरिद्वार की दो सीटों पर कांग्रेस ने अपना कब्जा जमाया है.

अगर पार्षदों की बात की जाए तो अब तक कुल 1064 सीटों में से 1022 के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं, बाकी की गणना जारी है. इसमें बीजेपी ने 303, कांग्रेस ने 165, बीएसपी ने 4 और आप ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है, लेकिन इस चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों का प्रदर्शन काफी सराहनीय है, क्योंकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने कुल 546 सीटों पर जीत का परचम लहराया है. यह भी पढ़ें: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव: निर्दलीय उम्मीदवारों ने दिखाया दम, BJP ने 165 जबकि कांग्रेस ने 106 सीटों पर जमाया कब्जा

खबरों के मुताबिक, उत्तराखंड के चमोली जिले की पोखरी नगर पंचायत के अध्यक्ष के साथ एक वार्ड में दोबारा मतदान कराया जाएगा, इसलिए इसके नतीजे को घोषित नहीं किया गया है. बता दें कि यहां स्थित वार्ड नंबर सात के देकवर बूथ के मतपत्रों पर पीठासीन अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं थे, जिसके चलते यहा दोबारा मतदान कराया जाएगा.

गौरतलब है कि जिला निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने पोखरी नगर पंचायत के इस वार्ड में दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया है, जिसके बाद इस बूथ में 22 नवंबर यानी गुरुवार को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे. वोटिंग के बाद वोटों की गिनती की जाएगी और फिर देर शाम इसके परिणाम घोषिए किए जाएंगे.