देहरादून: उत्तराखंड की 84 नगर निकायों के मेयर व चेयरमैन के पदों के लिए हुए चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) व निर्दलीय उम्मीदवार मजबूत स्थिति में है. अब तक 61 सीटों के परिणाम आ गए है. जिसमें से बीजेपी ने 26 सीटें, निर्दलीय ने 18 सीटें और कांग्रेस ने 17 सीटें जीत ली है. जबकि 17 सीटों के रुझान में बीजेपी 8 सीट, कांग्रेस 6 सीट, बीएसपी 1 सीट और निर्दलीय 1 सीट पर आगे है.
सभी सीटों पर मतगणना की शुरुआत सुबह आठ बजे हुई. 1,064 पार्षदों की सीटों पर शुरुआती चरण में निर्दलीयों ने 80 सीटों पर जीत के साथ बढ़त बरकरार रखी थी. जबकि बीजेपी ने 165 सीटें, कांग्रेस ने 106 सीटें और निर्दलीय ने 386 सीटों पर कब्जा जमाया है. कुछ सीटों पर वोटों की गिनती अभी भी चल रही है.
बता दें कि साल 2013 में हुए निकाय चुनावों में बीजेपी ने 68 में से 22 सीटें जीती थीं, जबकि नगर निगमों में उसने चार मेयर पद हासिल किए थे. इस राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. बीजेपी राज्य इकाई के अध्यक्ष अजय भट्ट के मुताबिक, लिस्ट से भारी संख्या में कोर वोटरों के नाम गायब मिले.
उत्तराखंउ में कुल 23,53,923 मतदाता हैं. राज्य में 1257 पोलिंग बूथ्स बनाए गए थे. 368 बूथ्स को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया था. नगर निकाय चुनाव में 7 नगर निगम, 39 नगर पालिका परिषद और 38 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हुए थे. 16 नगर पंचायतों में पहली बार मतदान हुआ.