उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल में NH58 ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग पर भूस्खलन हुआ. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट का कहना है कि भूस्खलन के कारण कौड़ियाला के पास सड़क बंद है. इस घटना का वीडियो एएनआई ने ट्विट किया है. 26 सेकंड के इस वीडियो में पहाड़ से चट्टान गिरती हुई दिखाई दे रही है और कुछ लोग पीछे चिल्लाते हुए और वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि उत्तराखंड में इसी महीने 7 फरवरी को ग्लेशियर फटने के कारण बाढ़ आ गई थी, जिसकी वजह से भारी तबाही हो गई है और घाटी में अब तक बचाव कार्य जारी है. अब भी सैकड़ों लोग लापता हैं.
लैंडस्लाइड का वीडियो एएनआई द्वारा पोस्ट करने के बाद से लोगों ने प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है. यूजर्स का कहना है कि उत्तराखंड में प्रकृति के साथ छेड़छाड़ की वजह से अक्सर यहां प्राकृतिक आपदा आती रहती हैं. इस लैंडस्लाइड का कारण लोग पहाड़ की कटाई बता रहे हैं.
देखें वीडियो:
#WATCH Uttarakhand: A landslide occurred at NH58 Rishikesh-Srinagar road in Tehri Garhwal. District Disaster Management Officer Brijesh Bhatt says that the road is closed near Kaudiyala due to the landslide. pic.twitter.com/ziEAkb8yjS
— ANI (@ANI) February 27, 2021
पीडब्ल्यूडी के सहायक इंजिनियर बीएन दिवेदी ने बताया कि यहां लगातार पत्थर गिर रहे हैं. लगभग आधे घन्टे में मार्ग खुल जाएगा. टिहरी जिले में ऋषिकेश-श्रीनगर हाईवे 58 पर तोता घाटी से लगभग एक किलोमीटर तक भूस्खलन होने से मार्ग बंद हो गया है.