उत्तराखंड: कोरोना संकट के बीच खुले बाबा केदारनाथ के कपाट, लॉकडाउन के चलते श्रद्धालु अभी नहीं कर पाएंगे दर्शन
कोविड-19 महामारी का प्रकोप देश में लगातार जारी है. कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन 2.0 चल रहा है. इसी बीच उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है. बताना चाहते है कि बुधवार सुबह 6:10 बजे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए है. कोरोना के चलते ऐसा पहली बार है जब केदारनाथ मंदिर के कपाट सिर्फ 15-16 लोगों की उपस्थिति में खोले गए हैं.
देहरादून. कोविड-19 महामारी का प्रकोप देश में लगातार जारी है. कोरोना (Coronavirus) से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना के चलते देश में लॉकडाउन 2.0 चल रहा है. इसी बीच उत्तराखंड (Uttarakhand) से एक बड़ी खबर सामने आई है. बताना चाहते है कि बुधवार सुबह 6:10 बजे बाबा केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट खोले गए है. कोरोना के चलते ऐसा पहली बार है जब केदारनाथ मंदिर के कपाट सिर्फ 15-16 लोगों की उपस्थिति में खोले गए हैं. पिछले साल जब केदारनाथ मंदिर के कपाट को खोला गया था उस दौरान 3 हजार से अधिक भक्तों ने बाबा के दर्शन किये थे.
रिपोर्ट के अनुसार भगवान केदारनाथ की डोली की पूजा मंदिर के मुख्य पुजारी ने सबसे पहले की और भोग लगाया। जिसके बाद मंत्रोच्चारण के दरम्यान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले गए. फिर भगवान केदारनाथ की डोली को मंदिर परिसर में लाया गया. पुजारियों ने मंदिर की सफाई की फिर भगवान की पूजा अर्चना भी की. यह भी पढ़े-उत्तराखंड: केदारनाथ धाम के कपाट 29 अप्रैल को खुलेगें, मुख्य पुजारी समेत 16 लोग रहेंगे मौजूद, आम भक्तों को मंदिर में दर्शन की अनुमति नहीं
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि इससे पहले अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे. इस कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा शुरू हो गई थी. इसके साथ ही कोरोना लॉकडाउन के चलते फिलहाल श्रद्धालुओं को धाम में आने की इजाजत नहीं है.