देहरादून: गर्मी बढ़ने के बाद से उत्तराखंड (Uttarakhand) के जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं. बीती रात टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) के तिवाड़ गांव के जंगलों में भीषण आग (Forest Fire) लगने की खबर है. उधर, उत्तरकाशी मुख्यालय के ऊपर स्थित वरुणावत पर्वत में आग लगी हुई है. जिसे एसडीआरएफ, वन विभाग, स्थानीय निवासियों द्वारा बुझाने की कोशिश की जा रही है. वर्णावत पर्वत की तलहटी में बस अड्डे के ऊपर इंद्र कॉलोनी बस्ती है. आग वरूणावत पर्वत के ऊपरी हिस्से में लगी है जो नीचे की ओर आ रही है. Uttar Pradesh: लखीमपुर खीरी में जेई से तंग आकर लाइनमैन ने खुद को लगाई आग
प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं स्थानीय निवासियों को सचेत कर रहे हैं. वहीं अगर जल्द ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो कॉलोनी को नुकसान होने की संभावना है. वहीं जानकारी मिली है कि वर्णावत पर्वत के जंगल में लगी आग को बुझाने में वन विभाग के 18 कर्मचारी, एसडीआरएफ आठ, फायर सर्विस के छह, और क्योआरटी के चार कर्मचारियों की टीम को लगाया गया है. घटनास्थल पर उप-जिलाधिकारी भटवाड़ी, आपदा प्रबंधन अधिकारी और रेंज अधिकारी भी मौजूद है.
#WATCH | Uttarakhand: A massive fire broke out in the forest above Tiwad village, Tehri Garhwal district, yesterday night, April 10 pic.twitter.com/oXinBoi3zD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 11, 2022
वहीं, शनिवार शाम को देहरादून जिले के सीमांत त्यूणी तहसील से सटे देवघार रेंज में चीड़ के जंगल में लगी आग से कई ग्रामीण परिवार मुसीबत में आ गए. क्षेत्र में देर शाम तूफान उठने के बाद आग लगी, जिसने विकराल रूप ले ली. देखते ही देखते जंगल चारो तरफ से जलने लगा और लपटे आबादी क्षेत्र को छूने लगीं. जंगल से सटे चांदनी गांव के चपेट में आने का खतरा देखते हुए ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई.
#उत्तरकाशी मुख्यालय के ऊपर स्थित वरुणावत पर्वत में आग लगी हुई है। जिसे एसडीआरएफ/वन विभाग/स्थानीय निवासियों द्वारा बुझाने की कोशिश की जा रही है।
आग वरूणावत पर्वत के ऊपरी हिस्से में लगी है जो नीचे की ओर आ रही है। pic.twitter.com/OHVAgVWRrK
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 11, 2022
सूचना पर वन विभाग और अग्निशमन की टीम आग बुझाने के लिए पहुंची. इस आग में करीब डेढ़ सौ से अधिक फलदार पेड़ भी जलकर राख हो गए. तूफान से देवघार रेंज के चांदनी जंगल में सिविल सोयम व आरक्षित वन क्षेत्र में भड़की आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के साथ वन क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात किसी तरह आग पर काबू पा लिया. (एजेंसी इनपुट के साथ)