Uttarakhand Forest Fire: धूं-धूं कर जल रहे चामुंड और टिहरी गढ़वाल के जंगल, भीषण आग के सामने प्रशासन भी दिख रहा लाचार, देखें वीडियो

चामुंड, टिहरी गढ़वाल के जंगलों में भारी आग लग गई है. अग्निशमन विभाग और वन विभाग अग्निशमन अभियान जारी हैं. बता दें कि अप्रैल के पहले हफ्ते उत्तराखंड में नई टिहरी जिले के बडोगी इलाके के पास एक जंगल में लगी भीषण लगी थी. टिहरी वन विभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) कोको रोज के अनुसार, आग कम से कम एक हेक्टेयर भूमि में फैल गई थी.

उत्तराखंड करे जंगल में भीषण आग (Photo Credits: ANI)

उत्तराखंड: चामुंड (Chamund) टिहरी गढ़वाल ( Tehri Garhwal) के जंगलों में भीषण आग लग गई है. अग्निशमन विभाग और वन विभाग का अग्निशमन अभियान जारी है. बता दें कि अप्रैल के पहले हफ्ते उत्तराखंड में नई टिहरी जिले के बडोगी (Badogi) इलाके के पास एक जंगल में भीषण आग लगी थी. टिहरी वन विभाग के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) कोको रोज के अनुसार, आग कम से कम एक हेक्टेयर भूमि में फैल गई थी. साल 2021 की शुरुआत के बाद से हिमाचल प्रदेश, नगालैंड-मणिपुर सीमा, ओडिशा, मध्य प्रदेश और गुजरात में वन्यजीव अभयारण्यों में जंगल की आग की कई घटनाएं सामने आयीं. विशेष रूप से उत्तराखंड, जहां पिछले साल अक्टूबर से आग को जंगलों से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Forest Fire in Uttarakhand: उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग से बर्बाद हुई 71 हेक्टेयर जमीन, खतरे में वन्यजीवों का जीवन

पिछले छह महीनों में जंगल में आग लगने की करीब 1,000 से अधिक घटनाएं दर्ज की गई. वहीं 5 अप्रैल को भी उत्तराखंड के जंगलों में भीषण आग लगी थी, जिसे बुझाने के लिए करीब हफ्ते लग गए थे.

देखें वीडियो:

वन विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि 1 अक्टूबर, 2020 में बारिश के बाद से 1,359 हेक्टेयर जंगल में आग की 1,028 घटनाएं हुई हैं. जिनमें मुख्य रूप से नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी गढ़वाल और पौड़ी गढ़वाल जिले हैं. उत्तराखंड में अप्रैल से अब तक जंगल में आग की 414 खबर है और इस महीने अब तक 645.3 हेक्टेयर जंगल नष्ट हो गए हैं. इन आग में कम से कम पांच लोगों और सात जानवरों के मारे जाने की खबर है.

Share Now

\