उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के साथ 41 लोग क्वारेंटाइन, कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पत्नी अमृता रावत AIIMS में भर्ती
सतपाल महाराज (Photo Credits: Twitter)

देहरादून: कोरोना वायरस (Coronavirus) का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्या आम जनता, क्या कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors), क्या नेता और क्या अभिनेता? यह घातक वायरस (Deadly Virus) तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. अब तक देश में कई नेता कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित हो चुके हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री (Uttarakhand Cabinet Minister) सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) की पत्नी व पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत (Amrita Rawat) की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एम्स अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि सतपाल महाराज के साथ 41 लोगों को क्वारेंटाइन (Quarantine) किया गया है.

देहरादून जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार, उत्तराखंड (Uttarakhand) के कैबिनट मंत्री और उनके आवास पर रहने वाले 41 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है. इसके साथ ही उनके सैंपल्स को जांच के लिए भेज दिया गया है. उनकी पत्नी व पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देखें ट्वीट-

बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले अमृता रावत की तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद शनिवार सुबह एक प्राइवेट लैब में उनका कोविड-19 टेस्ट कराया गया, जब टेस्ट की रिपोर्ट आई तो पता चला कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं. रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा होते ही उन्हें अस्पताल भेजा गया, जबकि सतपाल महाराज, उनका परिवार और घर में काम करने वाले सभी लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है. यह भी पढ़ें: Coronavirus: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत 40 लोग हुए क्वॉरेंटाइन, पत्नी पाई गई कोरोना पॉजिटिव

बात करें देवभूमि उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की तो ताजा आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 716 सकारात्मक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि इस संक्रमण के चपेट में आने से प्रदेश में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है.