उत्तराखंड बस हादसा : मरने वालों कोई संख्या 14 हुई

उत्तराखंड के टेहरी में राज्य सरकार द्वारा संचालित एक बस के गहरी खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए. यह घटना ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर तब हुई जब उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम द्वारा संचालित एक बस के चालक ने सुल्याधार के पास वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया.

उत्तराखंड बस हादसा (photo credit-ANI)

देहरादून, उत्तराखंड के टेहरी में राज्य सरकार द्वारा संचालित एक बस के गहरी खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए. यह घटना ऋषिकेश-गंगोत्री राजमार्ग पर तब हुई जब उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम द्वारा संचालित एक बस के चालक ने सुल्याधार के पास वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया.

एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "बस उत्तरकाशी के भाटवारी से हरिद्वार की ओर जा रही थी. 40 सीट के वाहन में कुल 31 यात्री सवार थे."

गंभीर रूप से घायल छह यात्रियों को हेलीकॉप्टर से ऋषिकेष ले जाया गया है.

स्थानीय लोगों और आपदा प्रबंधन की टीम ने मृतकों और घायलों को खाई से निकाला.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की है.

Share Now

\