देहरादून: उत्तराखंड के टिहरी जिले में 25 लोगों से भरी बस सड़क से 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में बस में सवार 13 लोगों की मौत हो गई है वहीं, 9 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वही इस हादसे की सूचना बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. न्यूज एजेंसी के अनुसार, उत्तराखंड रोडवेज की बस ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर फिसलने के बाद 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि बस में करीब 25 लोग सवार थे. साथ ही हादसे की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
#UPDATE Bus accident near Suryadhar in Uttarakhand: Police teams, fire dept from Tehri and Disaster Response Team from Chamba are at spot. District Magistrate, Sub-Divisional Magistrate are also present. Search & rescue are underway. 10 people died and 9 injured in the accident. pic.twitter.com/RbRHC9rvph
— ANI (@ANI) July 19, 2018
घायलों को बस से निकालकर 108 की मदद से चंबा जिले के CHC अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
#UPDATE: State govt has directed helicopters be made available to bring the injured to AIIMS. The next kin of the deceased will be provided compensation of Rs 2 Lakh each. Rs 50,000 each will be provided to the injured. Magisterial inquiry has been ordered into the matter. https://t.co/BUyqdbgHHm
— ANI (@ANI) July 19, 2018
हादसे के बाद राज्य सरकार ने घायलों को एम्स अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही साथ मृतक के परिवारों को दो लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है, जबकि घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.