Uttarakhand: जोशीमठ के पास गिरी इमारत, मदमहेश्वर में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने का काम जारी, विभिन्न घटनाओं में 21 व्यक्ति लापता
उत्तराखंड में भारी बारिश तबाही मचा रही है. लगातार बारिश के बीच मंगलवार रात चमोली जिले के भू-धंसाव प्रभावित जोशीमठ के नजदीक हेलंग में मंगलवार को एक इमारत ढह गई. इमारत के मलबे से तीन लोगों को बचा लिया गया है जबकि कुछ अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका है.
देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश तबाही मचा रही है. लगातार बारिश के बीच मंगलवार रात चमोली जिले के भू-धंसाव प्रभावित जोशीमठ के नजदीक हेलंग में मंगलवार को एक इमारत ढह गई. इमारत के मलबे से तीन लोगों को बचा लिया गया है जबकि कुछ अन्य के मलबे में फंसे होने की आशंका है. जिले के अतिरिक्त सूचना अधिकारी रवींद्र नेगी ने बताया कि बचाए गए लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जबकि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवान इमारत में फंसे अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. Uttarakhand: देहरादून के मालदेवता में ताश के पत्तों की तरह ढही डिफेंस कॉलेज की इमारत (Watch Video)
कथित तौर पर इमारत के मलबे में चार लोगों के फंसे होने की आशंका है. यह हादसा मंगलवार देर शाम बद्रीनाथ राजमार्ग पर पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच हेलंग गांव में हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक अलकनंदा नदी के किनारे एक क्रशर यूनिट के पास दो मंजिला मकान बना हुआ था और जो इमारत गिरी, उसमें क्रशर यूनिट में काम करने वाले लोग रहते थे.
इस साल की शुरुआत में जोशीमठ में भूधंसाव से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे और मानसून की शुरुआत के बाद दरारों के चौड़ी होने की घटना सामने आई है.
मदमहेश्वर में फंसे 52 श्रद्धालुओं को निकाला गया
मदमहेश्वर में भारी बारिश में पुल ध्वस्त होने के कारण फंसे 52 श्रद्धालुओं को मंगलवार को राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) ने एक अभियान चलाकर सुरक्षित निकाल लिया जबकि अन्य को निकालने का कार्य जारी है. उधर, भूस्खलन तथा नदी में बहने की घटनाओं में लापता तीन और व्यक्तियों के शव बरामद किए गए.
विभिन्न घटनाओं में 21 व्यक्ति अभी भी लापता
उत्तराखंड में बारिश के कारण भूस्खलन के बाद मलबे में दबे लोगों की तलाश का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा और गौरीकुंड एवं मोहनचट्टी से दो और शव बरामद किए गए. विभिन्न घटनाओं में 21 व्यक्ति अभी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है.
गौरीकुंड हादसे के बाद आठ शव बरामद
रूद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि चार अगस्त को गौरीकुंड हादसे में लापता एक और व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि मुनकटिया के पास नदी के किनारे से बरामद हुआ शव एक लड़की का है जिसकी पहचान की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही घटना में लापता हुए 23 व्यक्तियों में से अब तक आठ शव बरामद हो चुके हैं. शेष 15 लापता व्यक्तियों की खोजबीन जारी है.