Uttarakhand: पहाड़ों पर भारी बारिश का कहर, देहरादून के मालदेवता में ताश के पत्तों की तरह ढही डिफेंस कॉलेज की इमारत (Watch Video)
Defence College building Collapses | ANI

नई दिल्ली: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. लगातार बारिश के बीच मालदेवता (Maldevta) में देहरादून डिफेंस कॉलेज (Dehradun Defence College) की इमारत ढह गई. न्यूज एजेंसी PTI ने घटना का वीडियो भी साझा किया है. वीडियो में दिख रहा है इमारत कैसे कुछ ही सेकेंड में ताश के पत्तों की तरह ढह गई. उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में फ्लैश फ्लड से हालात खराब हैं. देहरादून में भी गंभीर जलभराव की खबर है. शहर में जारी भारी बारिश से लोगों को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. Uttarakhand: भूस्खलन के बाद पांच लोगों की मौत, बारिश का अलर्ट जारी; अनावश्यक यात्रा से बचें.

उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर जारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के छह जिलों में सोमवार के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट के दौरान कहीं—कहीं भारी से बहुत भारी बारिश तथा गर्जन के साथ बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर की चेतावनी दी है.

देखें Video:

विभाग की चेतावनी के मद्देनजर सरकार ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों एवं राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है ताकि किसी आपदा की स्थिति में तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को मदद पहुंचाई जा सके.

प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों के बंद होने और खुलने का सिलसिला जारी है. रेड अलर्ट को देखते हुए देहरादून तथा चंपावत के जिलाधिकारियों ने सोमवार को कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए हैं.

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, इस मानसून के दौरान विभिन्न आपदाओं में अब तक 60 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 37 अन्य घायल हुए हैं जबकि 17 अन्य लापता हैं. इसके अतिरिक्त, पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त 35 मकानों सहित 1169 मकानों को नुकसान पहुंचा और बड़ी मात्रा में कृषि भूमि भी बह गयी. प्रदेश में बारिश के कारण सड़कों और पुलों को भी खासा नुकसान हुआ है.