Surendra Singh Jeena Passes Away: बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का निधन, कोविड-19 से थे ग्रसित
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का निधन, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

उत्तराखंड के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. यहां उनका COVID-19 का इलाज चल रहा था. वे अल्मोड़ा जिले में नमक निर्वाचन क्षेत्र से विधायक थे. उनकी पत्नी का कुछ दिनों पहले दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. बता दें कि कुछ दिन पहले  कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहीं उनका इलाज चल रहा था. बता दें कि 2012 के चुनाव में दूसरी बार साल्ट विधानसभा से जीते, जबकि 2017 में वह तीसरी बार फिर सल्ट विधानसभा से चुनाव जीते. बीजेपी के नेताओं ने उनके स्वस्थ होने की कामनाएं की थी. बता दें कि इससे पहले भी कोविड- संक्रमण से कई नेताओं की मौत हो चुकी है. राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले में तेजी इजाफा होता जा रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले 8000 के पार हो चुके हैं. यह भी पढ़ें: Sardar Tara Singh Passes Away: पूर्व बीजेपी विधायक सरदार तारा सिंह ने दुनिया को कहा अलविदा, मुंबई के लीलावती अस्पताल में ली अंतिम सांस

देखें ट्वीट:

अल्मोड़ा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल उनके निधन की पुष्टि है. विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने निधन पर शो जताया है.सुरेंद्र सिंह जीना सिर्फ 50 साल की उम्र में कोरोना के कारण यह दुनिया छोड़कर चले गए. जीना के निधन के बाद बीजेपी पार्टी में शोक की लहर है.