मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के दिग्गज नेता और पूर्व बीजेपी (BJP) विधायक सरदार तारा सिंह (Sardar Tara Singh) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और बीते कुछ दिनों से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. मुंबई (Mumbai) के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में आज (19 सितंबर) सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से राज्य की बीजेपी इकाई में शोक की लहर व्याप्त है.
बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने ट्वीट कर बीजेपी के दिग्गज नेता सरदार तारा सिंह के निधन की पुष्टि की. तारा सिंह पिछले कुछ दिनों से इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती थे. बीजेपी नेता ने ट्वीट कर बताया "मेरे वरिष्ठ सहयोगी, बीजेपी नेता सरदार तारा सिंह का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह लीलावती अस्पताल में निधन हो गया, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे प्रार्थना."
My senior colleague, BJP leader Sardar Tarasing, after prolonged illnesses died at Lilavati Hospital today morning, Ishwar un ki Atma ko Shanti De Prarthana @BJP4Maharashtra @Dev_Fadnavis @ChDadaPatil
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) September 19, 2020
इससे पहले 2 सितंबर को महाराष्ट्र बीजेपी के उपाध्यक्ष चित्रा वाघ (Chitra Kishor Wagh) ने तारा सिंह के निधन की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी. हालांकि बाद में सच का पता चलने पर उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था. तारा सिंह मुंबई के मुलुंड (Mulund) विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. PMC Bank scam: प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई, जब्त किए 100 करोड़ रुपये मूल्य के 3 होटल
उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवंबर महीने में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक के कथित तौर पर 4355 करोड़ रूपये के घोटाला मामले में पूर्व विधायक सरदार तारा सिंह के बेटे निदेशक रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया था. दरअसल, जांचकर्ताओं ने पाया कि रियल्टी ग्रुप एचडीआईएल को दिये गये रिण पर उनके जवाब असंतोषजनक और विश्वास करने योग्य नहीं हैं. एचडीआईएल यह रकम चुका पाने में नाकाम रहा था. वह बैंक की रिण वसूली कमेटी के सदस्य भी थे.