गोपेश्वर/नयी दिल्ली, 24 अप्रैल : उत्तराखंड (Uttarakhand ) में चमोली जिले की नीति घाटी की सीमा से सटे इलाके में शुक्रवार को हिमस्खलन हुआ है. हिमस्खलन की सूचना मिलने के बाद सीमा सड़क संगठन के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. सीमा सडक संगठन के एक अधिकारी ने बताया कि चमोली जिले (Chamoli District) की नीति घाटी में मलारी के समीप सुमना चौकी से आगे ग्लेशियर के गिरने की सूचना मिली है. हालांकि, बर्फबारी के कारण उस इलाके में संपर्क नहीं हो पा रहा है.
इन दिनों सीमा सड़क संगठन की ओर से सड़क निर्माण के लिए वहां मजदूर कार्य कर रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जोशीमठ से संगठन की एक टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा कि हिमस्खलन की घटना के संबंध में अलर्ट जारी किया गया है. यह भी पढ़ें : COVID-19: बोकारो से चली ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ पहुंची लखनऊ, एक टैंकर वाराणसी में उतरा
Glacier burst reported in Uttarakhand's Niti Valley, confirms CM; alert issued
Read @ANI Story | https://t.co/uX67l7Gz5R pic.twitter.com/sMIchKsTjD
— ANI Digital (@ani_digital) April 24, 2021
उन्होंने कहा कि वह सीमा सड़क संगठन और जिला प्रशासन के अधिकारियों के संपर्क में हैं. जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि वह मामले पर करीबी नजर बनाए हुए हैं.