उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में एक कथित आदमखोर तेंदुए को वन अधिकारियों ने मारी गोली, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
पिथौरागढ़ में इंसानों को खानेवाले आदमखोर तेंदुए को वन अधिकारियों ने शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी. इस तेंदुए को फारेस्ट डिपार्टमेंट ने आदमखोर घोषित कर दिया था, जिसके बाद ऑपरेशन के दौरान देर रात तेंदुए को मार दिया गया.
उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में इंसानों को खानेवाले आदमखोर तेंदुए को वन अधिकारियों ने शुक्रवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी. इस तेंदुए को फारेस्ट डिपार्टमेंट ने आदमखोर घोषित कर दिया था, जिसके बाद ऑपरेशन के दौरान देर रात तेंदुए को मार दिया गया. इस तेंदुए ने पिछले कुछ महीनों से आसपास के इलाके में दहशत मचा रखी थी, इसलिए काफी वक्त से वन विभाग इसकी तलाश में था, लेकिन वो उन्हें कहीं दिखाई नहीं दे रहा था. ख़बरों के अनुसार ये आदमखोर तेंदुआ इंसानों के शिकार के लिए पेड़ों पर घात लगाकर बैठता था और किसी इंसान के दिखते ही उस पर झपट्टा मार देता था.
बता दें कि 29 सितंबर की रात को तेंदुआ तीन साल के बच्चे नैतिक को उसकी मां की गोद से उठाकर ले गया था, बच्चे का शव घर से 250 मीटर दूर मिला. इस आदमखोर तेंदुए ने गांव की एक और महिला को अपना निवाला बनाया है. इन दोनों घटना के बाद आसपास के गांव में दहशत का माहौल था. जिसके बाद वन विभाग तेंदुए को पकड़ने के लिए काफी दिनों से घात लगाए हुए बैठा था.
देखें ट्वीट:
यह भी पढ़ें: मां की गोद से बच्ची को छीनकर भागा आदमखोर तेंदुआ, अगले दिन चाय के बागान में मिले शव के टुकड़े
आखिरकार वन विभाग आदमखोर तेंदुए को मारने में कामयाब हो गया, उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.