डकैतों की धरपकड़ के लिए हरिद्वार (Haridwar Uttrakhand) पहुंची हरियाणा पुलिस (Hariyana Police) का एक जवान मुठभेड़ में शहीद हो गया. घटना देर रात गुरुवार की है जहां हरिद्वार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में हरियाणा की फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच की टीम के एक कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.25 करोड़ रूपये कीमत का एक टन गांजा बरामद
क्राइम ब्रांच की टीम ने डकैती के मामले में फरार चल रहे चार आरोपियों को हरिद्वार से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए इन्हीं आरोपियों में से एक आरोपी कांस्टेबल को गोली मारकर फरार होने में कामयाब रहा. देर रात तक हरिद्वार पुलिस की टीमें इलाके में फरार बदमाश की धरपकड़ में जुटी हुई थी. आरोपी बलिया जिले के बताये जा रहे हैं.
Uttarakhand: A Haryana Police personnel died in encounter with criminals in Haridwar last night. Police of Faridabad, Haryana had reached Haridwar while chasing 4 criminals in a robbery case. One of them opened fire causing death of the personnel. 3 criminals arrested, 1 escaped.
— ANI (@ANI) October 1, 2021
वहीं इस मामले में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने उनके आने की सूचना हरिद्वार पुलिस को नहीं दी थी. उन्होंने चारों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन लापरवाही के चलते एक बदमाश ने अचानक पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी, जिससे पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. फरार बदमाश की तलाश की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्राइम ब्रांच फरीदाबाद की एक टीम निरीक्षक विमल दास की अगुवाई में यहां पहुंची थी. पुलिस टीम ने 28 सितंबर को फरीदाबाद में एक किराना कारोबारी के यहां हुई डकैती की वारदात को अंजाम देने के आरोप में फरार चल रहे चार आरोपियों को पकड़ लिया था जबकि एक आरोपी की धरपकड़ के लिए ही टीम हरिद्वार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में घात लगाकर बैठी हुई थी.
इसी दौरान टीम जब कार में मौजूद थी तब हिरासत में लिए गए एक बदमाश ने अचानक अपनी जुराब से पिस्टल निकाली और कांस्टेबल संदीप के ऊपर फायर कर दिया .कॉन्स्टेबल के मुंह को भेदती हुई गोली आर पार हो गई. आनन-फानन में कॉन्स्टेबल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से कनखल के रामकिशन मिशन अस्पताल में रेफर किया गया. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया.
वहीं घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार होने में कामयाब रहा. घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह कोतवाली प्रभारी राकेन्द्र मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जानकारी के बाद इलाके में फरार बदमाश की धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. जिले की सीमा को सील कर दिया गया है. सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश कर रहे हैं.