Accident In Uttarakhand: इस साल मई तक सड़क हादसों में 409 लोगों ने जान गंवाई, 594 व्यक्ति घायल हुए
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Pixabay)

Accident In Uttarakhand, देहरादून, आठ जुलाई: उत्तराखंड में इस साल मई तक 659 सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें 409 व्यक्तियों की मृत्यु हुई और 594 अन्य व्यक्ति घायल हुए. पिछले साल इसी अवधि में प्रदेश में हुए सड़क हादसों और उनमें मरने वालों एवं घायल होने वालों की संख्या के मुकाबले इस साल इन आंकडों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद आई बाढ़, 15 लोगों की मौत, कई लापता

मुख्य सचिव सुखबीर सिंह सन्धु ने कहा कि इस साल पहाड़ी राज्य में सडक हादसों की संख्या में 14.61 फीसदी, उनमें मरने वालों की संख्या में 17.87 फीसदी और घायलों की संख्या में 26.33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क हादसों और उनमें हताहत होने वालों की संख्या में बढोतरी पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने के आदेश जारी किए हैं.

मुख्य सचिव ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाले हादसों में मरने वालो की संख्या, मैदानी क्षेत्रों में होने वाली दुर्घटनाओं के मुकाबले ज्यादा होती है, इसलिए पहाड़ो में सड़कों की दशा को तत्काल बेहतर करना होगा.

सन्धु ने कहा कि सभी सड़कों पर चिह्नित दुर्घटना संभावित स्थलों पर क्रैश बैरियर का निर्माण, अन्य दुर्घटना स्थलों का चिन्हीकरण और हादसों के प्रति उनकी संवेदनशीलता के आधार पर उन्हें बेहतर बनाने के कार्य को प्राथमिकता से करना होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)