Uttarakhand: चमोली नमामि गंगे प्रोजेक्ट हादसे में सब-इंस्पेक्टर सहित 15 की मौत, हेलीकॉप्टर से बचाव कार्य जारी
Chamoli Accident | Photo: ANI

देहरादून: उत्तराखंड के चमोली में अलकनंदा नदी के तट पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट साइट पर हुए हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत की खबर है. यहां ट्रांसफॉर्मर फटने के कारण करंट लगने से 15 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक सब-इंस्पेक्टर और 3 होम गार्ड शामिल हैं. उत्तराखंड के ADG लॉ &ऑर्डर ने बताया, "एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और तीन होम गार्ड सहित लगभग 15 लोगों की मौत हो गई है. जांच जारी है. प्रथम दृष्टया पता चला है कि रेलिंग पर करंट था और जांच से आगे की जानकारी सामने आएगी."

हादसा चमोली के अलकनंदा नदी के तट पर चल रहे नमामि गंगे के प्रोजेक्ट साइट पर हुआ. यहां ट्रांसफॉर्मर फट गया. हादसा इतना भयंकर था कि कई लोगों के करंट की चपेट में आ गए. चमोली के DSP प्रमोद साहा ने बताया कि अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. घटनास्थल के पास एक लोहे के फेंसिंग थी, जिसे वहां मौजूद लोग पकड़े हुए थे. अचानक उसमे करंट फैलने से सभी लोग उसकी जद में आ गए. जिला प्रशासन और SDRF की टीम रेस्क्यू के लिए वहां मौजूद है.

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह बेहद दुखद घटना है. पुलिस, SDRF और बचाव दल मौके पर उपस्थित हैं. घटना के जांच के भी आदेश दिए गए हैं. दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.'

सीएम धामी ने कहा, 'घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है और हेलीकॉप्टर के जरिए एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट किया जा रहा है.''