दिव्यांग युवक ने 7 साल की बच्ची को दुष्कर्म के बाद नाली में मारकर फेंका, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रसूलाबाद में एक 7 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के बाद उसके मारकर नाले में फेंकने की घटना सामने आई है. सात साल की छात्रा स्कूल से आकर खेतों में शौच के लिए गई थी उसके बाद से वो वापस नहीं आई. बहुत खोजने पर जब बच्ची कहीं नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई...

प्रतीकात्मक तस्वीर (photo credit- File Photo)

कानपुर: रसूलाबाद में एक 7 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के बाद उसे मारकर नाले में फेंकने की घटना सामने आई है. छात्रा स्कूल से आकर खेतों में शौच के लिए गई थी उसके बाद से वो वापस नहीं आई. बहुत खोजने पर जब बच्ची कहीं नहीं मिली तो परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई. छानबीन के दौरान पुलिस ने गांव के मलखान नाम के दिव्यांग युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म और मारकर नाले में फेंकने की बात कबूल कर ली.

पुलिस को नाली में से लड़की का शव मिला. बच्ची के लापता होने पर गांव के लोगों को मलखान पर पहले से ही शक था. लेकिन उसका परिवार काफी झगड़ालू है इसलिए कोई भी उनके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. मलखान पुलिस के साथ बच्ची को ढूंढने का नाटक करता था. गांव वालों ने पुलिस को बताया कि मलखान पहले भी दो बच्चियों के साथ छेड़ छाड़ कर चुका है. उसके परिजनों के दबाव पर मामले को दबा दिया गया था. गांव वालों के बयान के बाद पुलिस ने मलखान को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जिसके बाद पूरा मामला साफ हो गया.

यह भी पढ़ें: दो मासूम बहनों के साथ रेप करने के आरोपी को मिली उम्र कैद, मरते दम तक कैद में रखा जाएगा

पुलिस ने आरोपी मलखान, उसके पिता और चाचा के खिलाफ हत्या और अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. मुख्य आरोपी मलखान पुलिस हिरासत में है. अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share Now

\