UP: 26 साल की नौकरी में सिर्फ एक दिन की छुट्टी, बिजनौर के तेजपाल सिंह के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड
Tejpal Singh | X

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में रहने वाले तेजपाल सिंह ने अपने अनोखे रिकॉर्ड को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. किसी को भी जानकर हैरानी होगी कि इन्होने अपनी 26 साल की नौकरी में सिर्फ एक दिन की छुट्टी ली है और ये रविवार को भी ऑफिस जाते हैं. तेजपाल सिंह का यह रिकॉर्ड 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज हो गया है. तेजपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने 26 साल के करियर में सिर्फ एक ही छुट्टी ली है. चाहे होली हो, दिवाली हो या फिर रविवार, वह हमेशा ऑफिस में जाते हैं. गन दिखाकर बच्ची को किडनैड करने की कोशिश करने लगा शख्स, पालतू कुत्ते ने ऐसे बचाई उसकी जान (Watch Viral Video)

तेजपाल सिंह ने 1995 से सिर्फ एक छुट्टी ली है. वे हर दिन ऑफिस जाते हैं और 26 सालों से लगातार काम कर रहे हैं. तेजपाल सिंह ने बताया, 'साल में करीब 45 छुट्टियां मिलती हैं. मगर मैंने आज तक सिर्फ एक ही छुट्टी ली है. ये काम अपनी मर्जी से करता हूं. इसी के चलते रिकॉर्ड बन गया.

तेजपाल सिंह ने 26 दिसंबर 1995 को प्रशिक्षु क्लर्क के रूप में द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में नौकरी जॉइन की थी. कंपनी की साप्ताहिक छुट्टियों और त्यौहारी छुट्टियों को मिलाकर साल में लगभग 45 छुट्टियां मिलती हैं. लेकिन तेजपाल ने 1995 से 2021 तक सिर्फ एक ही छुट्टी ली. ये इकलौती छुट्टी उन्होंने 18 जून 2003 को ली थी, जब उनके छोटे भाई प्रदीप कुमार की शादी हुई थी. इसके अलावा उन्होंने कभी कोई छुट्टी नहीं ली. तेजपाल सिंह द्वारा बनाया गया छुट्टी ना लेने का रिकॉर्ड 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज किया गया है.