Uttar Pradesh: पति 3 साल से जेल में था बंद, पत्नी और जेठ का बन गया संबंध, बेल पर छुटते ही भाई उतारा मौत के घाट
आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार ( फोटो क्रेडिट- Twitter)

उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने दो महीने पहले हुई हत्याकांड का मामला सुलझाने का दावा किया है. इसी के साथ पुलिस एक ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल दरअसल, 2 महीने पहले 28 अगस्त को चंदौली कोतवाली के धुरी कोट गांव में राकेश रोशन नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस मामलें में जांच कर रही पुलिस को पहले तो कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था. लेकिन 29 अक्टूबर को पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान आशुतोष यादव नाम से एक अपराधी को मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया. इस दौरान जब पुलिस ने अपराधी आशुतोष से पूछताछ शुरू की तो दो महीने पहले हुई हत्या का सुराग उनके हाथ लग गया. हकीकत जब सामने आई तो पुलिस भी हैरान हो गई.

बता दें कि पूछताछ के दौरान आशुतोष ने बताया कि धुरी कोट गांव में राकेश रोशन नाम के एक युवक की हत्या उसके छोटे भाई यादव ने की थी. इस जानकारी के बाद जब पुलिस ने मुकेश को पकड़ा तो दूसरी हैरान करने वाली हकीकत सामने आई. दरअसल मुकेश जेल में तीन साल से बंद था. इस दौरान उसकी पत्नी और उसे भाई राकेश के बीच संबंध बन गया था. जमानत पर रिहा होकर जब मुकेश घर आया तो उसके इस बात की जानकारी मिली. उसके बाद उसने खौफनाक साजिश रचनी शुरू कर दी. यह भी पढ़ें:- Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में 13 साल के लड़के ने 5 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, मामला दर्ज.

मुकेश ने इस साजिश में जेल में बने अपने दोस्त आशुतोष और रामानंद नामक एक अन्य आरोपी को शामिल किया. एक दिन आरोपी मुकेश ने अपने भाई को शराब पिलाने के बहाने बाहर ले गया. जहां पर उसने अपने सगे भाई को गोली मार दी. जिससे उसकी मौत गई. फिलहाल इस घटना के बाद आरोपी मुकेश और आशुतोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन रामानंद अब भी फरार है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.