योगी सरकार कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर हुई सजग, बनाई जा रही खास रणनीति
CM योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI Twitter)

लखनऊ, 28 दिसम्बर : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कोरोना के बढ़े संकट को लेकर सजग रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने चेन तोड़ने के लिए कड़े कदम उठाने को कहा है. प्रदेश में वायरस (Virus)संक्रमण की स्थिति और उसकी रोकथाम के लिए चल रहे प्रयासों की समीक्षा सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित बैठक में की. सरकार व्यवस्थाओं को परखने में जुट गई है. इसका जायजा लेने के लिए ही नोडल अधिकारियों को जिलों में भेजकर रिपोर्ट मांगी गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएं.

उन्होंने कहा कि कोरोना (corona) के नए स्ट्रेन (strain) को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाए. जांच के लिए जरूरी उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें. जांच पर जोर देते हुए कहा कि रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में विशेष ध्यान देते हुए रिकवरी दर को बेहतर करने का निर्देश दिया. कहा कि इस संबंध में एक रणनीति तैयार कर जिले की उपचार व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए. यह भी पढ़ें : Coronavirus Cases Update Worldwide: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 8.12 करोड़ के पार, 17.7 लाख से ज्यादा संक्रमितों की हुई मौत

योगी ने मुख्यमंत्री आयोग्य मेलों की तैयारियों की भी जानकारी ली. कहा कि जल्द सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं. मेले के दौरान लोगों को कुपोषण के बारे में भी जागरूक किया जाए. साथ ही आमजन को कोविड-19 से बचाव के उपाय भी बताए जाएं.