आगरा:- उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक महिला डॉक्टर की घर में घुसकर हत्या कर दी गई. सनसनीखेज हत्याकांड शहर के कमलानगर इलाके के कावेरी कुंज में हुआ, जहां पर महिला डॉक्टर निशा सिंघल (Dr Nisha Singhal) की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. हत्यारे ने उनके मासूम बेटे और बेटी पर भी जानलेवा हमला किया. वहीं इस घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सुराग की तालाश में जुट गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस कांड के पीछे एक शुभम नामक एक शख्स को दोषी माना जा रहा है. दरअसल सुभम को डॉक्टर ने टीवी रिपेयर के लिए बुलाया था.
इस घटना में हत्या का आरोप टीवी रिपेयरिंग करने वाले युवक शिवम पर है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस की माने तो डॉक्टर निशा सिंघल पर चाकू से हमला किया गया. जिसके बाद वो गभीर रूप से घायल हो गई. वहीं इस दौरान उनका बेटा और बेटी भी घर में डरकर छिपे थे. जिनके जोर जोर से रोने और चिल्लाने पर स्थानीय लोग वहां पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. उत्तर प्रदेश: छह साल की बच्ची से बलात्कार के मामले में चाचा को पॉक्सो अदालत ने सुनाई 20 साल कैद की सजा.
वहीं, घटना के बाद डॉक्टर निशा सिंघल को अस्पताल लेकर जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड का आरोपी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा. फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है.