हमीरपुर : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हमीरपुर जिले की राठ कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव में शनिवार को एक महिला ने कथित रूप से अपने मासूम बेटा-बेटी के साथ खुद को आग लगा ली, जिससे मां-बेटी की मौत हो गई, वहीं बेटा 40 प्रतिशत तक झुलस गया है. राठ के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) शुभ सूचित ने रविवार को बताया, "मवई गांव में देवकी नंदन पाल की पत्नी किरन (25) मायके जाना चाहती थी, लेकिन उसके पति ने मना कर दिया.
मायके जाने की जिद के कारण ही उसने शनिवार को अपने सूने घर में कमरे का दरवाजा बंद कर बेटा अंकित (5) और बेटी संगीता (3) के साथ खुद पर किरोसिन तेल डाल कर आग लगा ली. महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बेटी संगीता ने इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. वहींचालीस फीसदी झुलसे अंकित का इलाज अभी चल रहा है.'
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: लुटेरों ने कोटा जा रहीं महिला और उसकी बेटी को ट्रेन से फेंका नीचे, दोनों की मौत
उन्होंने बताया, "महिला और बच्चों की चीख सुनकर पड़ोसियों ने तीनों को दीवार फांद कर बाहर निकाला. प्रथमदृष्टया मामला मायके जाने की जिद में महिला द्वारा आत्मघाती कदम उठाने का लग रहा है. राठ कोतवाली में घटना की सूचना दर्ज कराकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मां-बेटी के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और जांच शुरू कर दी गयी है. देवकी नंदन और किरन की शादी 2014 में हुई थी."