प्रयागराज: IFCO प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, 2 अधिकारियों की मौत, 15 कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ी

प्रयागराज (Prayagraj) के फूलपुर (Phulpur) स्थित इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFCO) में अमोनिया गैस रिसाव (Ammonia Gas Leak) की चपेट में आने से दो अधिकारियों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में तकरीबन 15 कर्मचारियों की हालत बिगड़ गई. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. माना जा रहा है घायलों की संख्या और भी बढ़ सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक आशंका है कि हादसा इफको के यूरिया उत्पादन यूनिट में गैस की पाइप फटने के बाद हुआ. फिलहाल इस हादसे की वजहों पर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.

इफको प्लांट ( फोटो क्रेडिट- Wikimedia Commons)

प्रयागराज (Prayagraj) के फूलपुर (Phulpur) स्थित इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFCO) में अमोनिया गैस रिसाव (Ammonia Gas Leak) की चपेट में आने से दो अधिकारियों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में तकरीबन 15 कर्मचारियों की हालत बिगड़ गई. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. माना जा रहा है घायलों की संख्या और भी बढ़ सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक आशंका है कि हादसा इफको के यूरिया उत्पादन यूनिट में गैस की पाइप फटने के बाद हुआ. फिलहाल इस हादसे की वजहों पर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.

हादसा रात के 11 बजे करीब हुआ. जब नाईट शिफ्ट के दौरान दो यूनिट में रोजमर्रा की तरह काम चल रहा था. अचानक गैस लिक होने की खबर के बाद वहां पर अफरातफरी मच गई. इस दौरान मौके उपस्थित असिस्टेंट मैनेजर वीपी सिंह ने लीकेज को रोकने की कोशिश करने पहुंचे लेकिन इस दौरान वो बुरी तरह से झुलस गए. उन्हें बचाने पहुंचे दूसरे अधिकारी अभयनंदन भी चपेट में आ गए. जिसके बाद दोनों की मलौत हो गई. Winter 2020: आने वाले 3 दिनों में और बढ़ेगी ठंड, उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में 1 से 3 डिग्री तक गिरेगा पारा.

ANI का ट्वीट:- 

हादसे के दौरान काम कर रहे कर्मचारी जान बचाकर भागने लगें. इस दौरान कई लोग वहां पर बेहोश होकर गिरने लगें. फिलहाल घटनास्थल पर एक्सपर्ट की टीम पहुंच गई है. जो हालात पर काबू पाने की कवायद में जुट गई है. वहीं घटना के बाद मामलें की जांच का आदेश भी दिया जा सकता है.

Share Now

संबंधित खबरें

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\