UP के प्रयागराज में STF का बड़ा एक्शन, मुख्तार अंसारी गैंग के दो शूटरों को किया ढेर

उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों से कई ऐसी घटनाएं सामने आयी है जो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं. इसी बीच यूपी एसटीएफ की बड़ा एक्शन सामने आया है. दरअसल प्रयागराज में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें मुख्तार अंसारी के दो गुर्गों को अधिकारियों ने ढेर कर दिया है.

मुख्तार अंसारी (Photo Credits-PTI)

प्रयागराज, 4 मार्च 2021. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों से कई ऐसी घटनाएं सामने आयी है जो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं. इसी बीच यूपी एसटीएफ (UP STF) की बड़ा एक्शन सामने आया है. दरअसल प्रयागराज में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें मुख्तार अंसारी के दो गुर्गों को अधिकारियों ने ढेर कर दिया है.

बता दें कि यूपी के प्रयागराज स्थित अरैल इलाके के कछार में दो गुर्गो वकील पाण्डेय उर्फ राजू पाण्डेय और अमजद उर्फ पिंटू को स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने मार गिराया है. खबरों के अनुसार ये दोनों आरोपी मुन्ना बजरंगी, मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर थे. लेकिन कुछ समय से दिलीप मिश्रा के साथ जुड़ गए थे. पुलिस ने बताया कि वकील पाण्डेय पर हो 50 हजार का इनाम घोषित था. यह भी पढ़ें-UP में अपराधियों के हौसले बुलंद, लखनऊ में बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे पर बदमाशों ने की फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी

ANI का ट्वीट-

वहीं यूपी एसटीएफ की तरफ से ढेर हुए दोनों बदमाशों पर रांची के होटवार जेल के जेल अधिकारी की हत्या की सुपारी लेने का आरोप था. माना जा रहा है कि प्रयागराज में ये दोनों किसी साजिश को अंजाम देने वाले थे. ये दोनों ही आरोपी भदोही के रहने वाले थे. पिछले वर्ष भदोही के विधायक विजय मिश्रा ने वकील पाण्डेय से जान का खतरा होने की बात कही थी.

Share Now

\